बाउरीसाई : कलाकारों झूमर प्रस्तुत कर सभी का मोहा मन
कराईकेला पंचायत के बाउरीसाई गांव में बुधवार को झूमर सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उर्मिला झूमर ग्रुप राउलकेला के द्वारा किया...
बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला पंचायत के बाउरीसाई गांव में बुधवार को झूमर सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उर्मिला झूमर ग्रुप राउलकेला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव तथा समाजसेवी पहलवान महतो ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के भजन से किया गया। इसके बाद झूमर गायक ने कुड़मालि गीत पर दर्शकों का मन मोह लिया। ग्रुप के अन्य कालाकारों ने कुरमाली, नागपुरी, आदिवासी तथा संबलपुरी नृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गीत के साथ-साथ युवतियों द्वारा नृत्य पेश किया। झूमर कार्यक्रम देर शाम तक आयोजित किया गया। झूमर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पहलवान महतो, जितेंद्र महतो, निर्मल महतो, गुरुदास महतो, परमेश्वर महतो, रत्नाकर महतो, तुलसी महतो ,नरेंद्र महतो, दीपक महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही। झूमर कार्यक्रम के उद्घाटन सामरोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने कहा की झूमर स्थानीय भाषा की पहचान दिलाता है। झूमर कार्यक्रम में कुरमी, संथाली, हो, संबलपुरी, हिंदी आदि भाषा में गाई जाती है। भाषा को बचाने के लिए गांव गांव मे झूमर कार्यक्रम होनी चाहिए।