प्रखंड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य श्री विजय सिंह सामाड के अध्यक्षता में शनिवार को बैठक संपन्न...
चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य श्री विजय सिंह सामाड के अध्यक्षता में शनिवार को बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में पर्यवेक्षक श्री राजेश शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित हो कर श्री शुक्ला जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा चुनावी यात्रा, जनसंवाद एवं जन सभा कार्यक्रम बूथ स्तर पर कार्यक्रम को सुनिश्चित करने का आह्वान किया। तदुपरांत सभा अध्यक्षता करते श्री सामाड ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रखंड के सभी पंचायतों से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम को सफल बनाने का पर्यवेक्षक को विश्वास दिलाया तथा इनके अलावे वरिष्ठ कांग्रेसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव दिये।अंत में झारखंड मुख्यमंत्री माईंया सम्मान योजना में जिनका उम्र 21-49 पूरा हो गया उन महिलाओं को अपने अपने पंचायत स्तर शिविर में फाॅर्म भराने की बात कही। इस मौके पर पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला,प्रखंड उपाध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य गोविन्द प्रधान, नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, शरण मंडल, हरी राव, वासुदेव मुखी, विनोद राम, बिरसा गोप,चैतन गोप,चाम्बरा पुरती ,छोटे लाल महतो, सुभाष चन्द्र महतो आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।