Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsBLO Appreciation Ceremony in Manoharpur Recognizing Electoral Contributions

मनोहरपुर : बीएलओ सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मनोहरपुर में बीडीओ शक्ति कुंज की अध्यक्षता में बीएलओ सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। विधानसभा चुनाव में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई। उत्कृष्ट बीएलओ और सुपरवाइजर को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 21 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

मनोहरपुर,संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी शक्ति कुंज की अध्यक्षता में मंगलवार को बीएलओ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ शक्ति कुंज ने कहा की झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। विधानसभा चुनाव में बूथ लेवल ऑफिसर के जरिए बेहतर चुनाव कार्य किया गया। क्योंकि बूथ लेवल ऑफिसर जमीनी स्तर पर रहकर मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को मतदान दिलाते है,मतदाताओं की पूरी सुविधा का ध्यान रखते है,इसीलिए उनकी सम्मान के लिए यह समारोह का आयोजन किया गया। वहीं सीओ प्रदीप कुमार ने कहा की विषम परिस्थितियों में बीएलओ के द्बारा चुनाव में काफी योगदान रहता है। मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने में काफी सहयोग करते हैं। मौके पर उत्कृष्ट बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बीएलओ के द्बारा प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी और बीपीआरओ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही निर्वाचन में उत्कृष्ट कर्मियों को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके वरीय लिपिक माधवचंद्र हेम्ब्रम, प्रखंड नाजिर बसंत लागुरी,जेई मंगल सिंह संवैया, नरसिंह सोय, बीएफटी सुरेश यादव, बीएलओ सुशांति कंडुलना,जयवंती हेम्ब्रम,चंपा सोय आदि काफी संख्या में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें