केसीसी लोन व महिला स्वयं सहायता समूह को दिये जाने वाले लोन के लक्ष्य को समय पर बैंक पूरा करें। यह निर्देश बीडीओ रामनारायण सिंह ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक के दौरान दिया। बीडीओ ने कहा कि बैंकों के जरिये महिला स्वयं सहायता समूह व किसानों को केसीसी लोन का भुगतान किया जाता है, इसलिए बैंक के अधिकारी इस पर विशेष रूप से ध्यान दें। इस दौरान नाबार्ड के तहत चलाये जा रहे ई-शक्ति कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। बताया गया कि ई-शक्ति कार्यक्रम के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को बैंक से सॉफ्टवेयर द्वारा प्रत्येक महीने का लेखा-जोखा मोबाइल पर अपडेट किया जाता है। जिला प्रबंधक अवंतिका टोप्पो की निगरानी में जिले में ई शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस मौके पर चक्रधरपुर के विभिन्न बैंकों के अधिकारी, जेएसएलपीएस व अन्य उपस्थित थे।
अगली स्टोरी