ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरआहारबाबा शिवालय में हुआ बालक भोजन

आहारबाबा शिवालय में हुआ बालक भोजन

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुवार को बंदगांव प्रखंड के कराईकेला स्थित आहारबाबा शिवालय में उरके कावरिया संघ 64 मौजा कराईकेला द्वारा बालक भोजन आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों तथा शिव भक्तों ने...

आहारबाबा शिवालय में हुआ बालक भोजन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 17 Aug 2018 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुवार को बंदगांव प्रखंड के कराईकेला स्थित आहारबाबा शिवालय में उरके कावरिया संघ 64 मौजा कराईकेला द्वारा बालक भोजन आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों बच्चों तथा शिव भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन कराईकेला के मुखिया राजेंद्र मेलगांडी तथा हुड़ंगदा मुखिया विजय नाग ने की। उन्होंने कहा की आहारबाबा शिवालय का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कहा यह धार्मिक क्षेत्र है और यहां प्रति वर्ष श्रावण तथा शिवरात्रि के मौके पर हजारों भक्तगण जल चढ़ाने आते हैं इसलिए इस मंदिर का विकास करना आवश्यक है। बालक भोजन में बाउरीसाई, कीतापीड, लालबजार, सुबानसाईं, कराईकेला, पुरनाडीह, हुड़ांगदा, कोचासाई, बरडीह, देंगसर्गी, गोपालपुर, रांगरिंग समेत 64 गांव के लोग शामिल हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें