फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए निकाली गई जागरूकता रैली
चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली को डॉक्टर धनु माझी ने हरी झंडी दिखाई। रैली पवन चौक तक गई और वापस अस्पताल लौटी। पर्यवेक्षक घर-घर जाकर मुफ्त दवा...
चक्रधरपुर, संवाददाता फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाये जाने वाले मास ड्रग एड्मिनिसट्रेशन कार्यक्रम एमडीए-आईडीए की सफलता को लेकर शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को अस्पताल के डाक्टर धनु माझी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल से निकलकर पवन चौक पहुंची। पवन चौक से वापस अनुमंडल अस्पताल में खत्म हुआ। बताया गया कि पर्यवेक्षकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त दवा खिलाया जाएगा। फाइलेरिया रोधी दवाएं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को नहीं खिलाई जाएगी। 1 से 2 वर्ष के बच्चों को सिर्फ एल्बेण्डाजोल खिलाया जाएगा। इन दवाओं का सेवन खाली पेट नहीं करना है। पिरामल फाउंडेशन टीम व स्वास्थ्य टीम ने बताया कि इस दवा का सेवन रक्तचाप, मधुमेह, जोड़े की दर्द जैसे रोगों से ग्रसित व्यक्तियों के द्वारा भी किया जाना है। यह दवाई पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लोगों को इन दवाओं के खाने से किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है और अगर किसी को दवा खाने के बाद उल्टी चक्कर खुजली या बुखार जैसे लक्षण होते हैं तो यह इस बात का प्रतीक है कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे। फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद खून में मौजूद परजीवियों के मरने के उपरांत यह शिकायत होती है। कार्यक्रम में पीरामल टीम से प्रीति कुमारी, दिनेश्वर प्रधान, मिशबा, स्वास्थ्य विभाग से डा. धनु माझी, रामाधार साह, मनोज कुमार, संतोष कुमार समेत काफी संख्या में एएनएम उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।