चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के केरा गांव स्थित बाबू ईंट भट्ठा में गुरुवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने तांडव मचाया और एक बाइक को फूंक दिया। घटना के पीछे पीएलएफआई उग्रवादियों का हाथ होने की बात कही जा रही है। हालांकि, उग्रवादियों द्वारा किसी प्रकार की कोई चिट्ठा या पर्चा नहीं छोड़ा गया है। अपराधियों ने ईंट भट्ठा में काम कर रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार बाबू ईंट भट्ठा मालिक विजय प्रधान के भाई संजय प्रधान ईंट भट्ठे में अपनी बाइक खड़ी कर कहीं गये थे। इसी दौरान दिन के ढाई बजे के करीब दो हथियारबंद अपराधी तिलोपदा की ओर अपनी बाइक खड़ा कर नदी पार कर ईंट भट्ठा पहुंचे। ईंट भट्ठा पहुंचकर संजय प्रधान की बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद भट्ठे में काम कर रहे मजदूर उमाकांत प्रधान के साथ मारपीट की। अपराधियों द्वारा बाइक फूंकने और मजदूर के साथ मारपीट करता देख वहां काम कर रहे अन्य मजदूर जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हथियारबंद अपराधी नदी पार कर भाग खड़े हुए। सूत्रों की मानें तो अपराधी अन्य दो-तीन ईंट भट्ठे में भी पहुंचे थे। इस कारण अन्य ईंट भट्ठे के मजदूरों एवं मालिकों में दहशत है। ईंट भट्ठा में हथियारबंद अपराधियों द्वारा बाइक जलाये जाने की घटना का कारण लेवी कहा जा रहा है। हालांकि, ईंट भट्ठा में काम कर रहे मजदूर एवं मालिकों ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। अपराधियों ने सैफ के पुलिस कैंप से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित बाबू ईंट भट्ठे में घटना को अंजाम दिया। अपराधी दिनदहाड़े ईंट भट्ठा में बाइक जलाने के बाद वहां से भाग खड़े हुए।
अगली स्टोरी