ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरकोरोना को लेकर बंदगांव में प्रशासन ने बंद कराई साप्ताहिक हाट

कोरोना को लेकर बंदगांव में प्रशासन ने बंद कराई साप्ताहिक हाट

बुधवार को लगने वाले बंदगांव की साप्ताहिक हाट को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया। जो भी व्यापारी बंदगांव हाट पहुंचे थे, उन्हें प्रशासन ने लौटा...

कोरोना को लेकर बंदगांव में प्रशासन ने बंद कराई साप्ताहिक हाट
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरThu, 29 Apr 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बुधवार को लगने वाले बंदगांव की साप्ताहिक हाट को प्रशासन द्वारा बंद करवा दिया गया। जो भी व्यापारी बंदगांव हाट पहुंचे थे, उन्हें प्रशासन ने लौटा दिया। प्रशासन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान हाट-बाजारों को बंद रखने का आदेश है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा यह नियम लगाया गया है, जिसका अनुपालन करना सभी का कर्तव्य है। इस दौरान बीडीओ देवानंद राम, थाना प्रभारी सुबोध कुमार मुंडा ने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। बंदगांव बाजार, अस्पताल, सड़कों पर बेवजह यात्रा कर रहे दोपहिया तथा चारपहिया वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई। बीडीओ देवानंद राम ने आम लोगों से अपील की कि आवश्यक होने के पर ही घरों से बाहर निकलें, अन्यथा अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। सरकार के दिशा-निर्देश सबके स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की बात कही। इधर, थाना प्रभारी सुबोध कुमार मुंडा ने कहा कि मोटरसाइकिल पर एक से ज्यादा व्यक्ति बैठने, बिना मास्क एवं हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वालों से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें