ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड चक्रधरपुरछह ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच, कन्फर्म टिकट मिलना होगा आसान

छह ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच, कन्फर्म टिकट मिलना होगा आसान

रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों में 25 से 27 मार्च तक एक एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने की घोषणा की...

छह ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच, कन्फर्म टिकट मिलना होगा आसान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 25 Mar 2023 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों में 25 से 27 मार्च तक एक एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाने की घोषणा की है। अतिरिक्त कोच लगने से इन ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ से निजात मिल सकती है और यात्रियों इन ट्रेनों को कंर्फम टिकट मिलना आसान होगा। रेलवे ने 5 ट्रेनों में विभिन्न तिथियों में स्लीपर, सेकेंड सीटिंग और थर्ड एसी कोच लगा कर चलाने का निर्णय लिया है।

इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच:

-25 मार्च को ट्रेन संख्या 20822 संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस में लगेगी एक अतिरिक्त एसी थर्ड कोच।

-25 व 26 मार्च को ट्रेन संख्या 18183 टाटानगर दानापुर एक्सप्रेस में लगेगी एक अतिरिक्त सेकेंड सीटिंग कोच।

-25 मार्च को ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा पुणे एसी दुरंतो एक्सप्रेस में लगेगी एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।

-25 मार्च को ट्रेन संख्या 18011 चक्रधरपुर हावड़ा आद्रा एक्सप्रेस में लगेगी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच।

-27 मार्च को ट्रेन संख्या 22837 हटिया एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस में लगेगी एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच।

-25 व 26 मार्च को ट्रेन संख्या 18117 राउरकेला गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में लगेगी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।