मारवाड़ी प्लस टू उवि ने मनाया वार्षिकोत्सव
चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का 76वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। विधायक सुखराम उरांव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने वार्षिक...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम में सोमवार को मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय का 76वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव एवं विशिष्ट अतिथि बीईईओ संजीव कुमार ने विद्यालय के संस्थापक बाबूलल अग्रवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सभी अतिथियों को स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सोसन प्रभावती खेस ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। मौके पर नृत्य नाटिका वृद्धा आश्रम के मंचन के साथ विद्यालय की वार्षिक पत्रिका यात्रा पथ 2024 का अतिथियों के हाथों विमोचन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सांगी सुरीन, कुंती सामड, आदर्श विद्यार्थी कमलेश हेम्ब्रम, राजश्री लोहार, सोना गागराई व समीर जामुदा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्हि देकर सम्मानित किया। मंच संचालन स्कूल के सहायक प्रीति महतो, प्रीति पाठक ने किया। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद लीला प्रसाद, पूर्व प्राचार्य सुलोचन प्रधान, जयदेव महतो, आर्दश् मवि के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो, खिरोद महतो, अरुण कुमार साव समेत काफी संख्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा बच्चे उपस्थित थे।
मेहनत करने से मिलती हैं सफलता : सुखराम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि अभी के समय छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिलेगी। इसलिए सभी छात्र-छात्राएं लगन के साथ पढ़ाई करें। विद्यार्थियों का यह समय दोबारा नहीं आएगा। जितना मेहनत करना है अभी करें। हम इतिहास पढते हैं, लेकिन इतिहास बनाने का प्रयास करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।