73rd PNM Meeting of South Eastern Railway s Chakradharpur Division Discusses Key Issues चक्रधरपुर रेल मंडल में पी एन एम बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur News73rd PNM Meeting of South Eastern Railway s Chakradharpur Division Discusses Key Issues

चक्रधरपुर रेल मंडल में पी एन एम बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

चक्रधरपुर रेलवे मंडल की 73वीं पीएनएम बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने 30 प्रस्तावों पर चर्चा की। बैठक में स्वास्थ्य समस्याएं, कर्मचारियों की पदोन्नति, ट्रेनों की लेट लतीफी, और जबरन ट्रांसफर जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 20 March 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर रेल मंडल में पी एन एम बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेलवे मंडल का 73 वां एवं मेंस यूनियन को 2024 में रेलवे में एक मात्र मान्यता प्राप्त यूनियन घोषित किए जानेंगे बाद पहला पीएनएम बैठक गुरुवार को डी आर एम सभागार में आयोजित हुआ। इस बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने कुल 30 प्रस्तावों को सामने रखा। गुरुवार को बैठक में मुख्य रूप से मेंस यूनियन के केंद्रीय पदाधिकारी शिवजी शर्मा, मंडल संयोजक एम के सिंह, एस एन शिव जवाहरलाल, रमाशंकर साहू सहित बड़ी संख्या में सदस्य हिट शामिल हुए। रेलवे की और से चक्रधरपुर राय मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, एपीओ मोहम्मद इबरार, सीएमएस डॉ सुब्रत कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। संख्या में पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक का पूर्व यूनियन के पदाधिकारियों और अधिकारियों का परिचय आदान प्रदान हुआ। इसके पश्चात यूनियन ने स्वास्थ्यगत समस्याओं को लेकर सीएमएस से चर्चा हुई। उसी प्रकार सीनियर डीपीओ के साथ कर्मचारियों के पदोन्नति पर चर्चा हुई। बैठक में पहले ट्रेनों की लेट लतीफी और जबरन ट्रांसफर के सम्बन्ध में चर्चा की है। इनके अलावा रनिंग कर्मचारियों के लांग आवर आवर्स ड्यूटी का मुद्दा पर भी चर्चा हुई। आज के बैठक में डी आर एम की अनुपस्थिति दर्ज नहीं हुआ।हालांकि 21 मार्च को होने वाले महत्वपूर्व बैठक में मंडल के आला अधिकारियों के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।