बिजली विभाग के 45 रेलकर्मी बने ग्रेड वन तकनीशियन
चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के बिजली विभाग सामान्य के 45 रेल कर्मियों को...

चक्रधरपुर रेल मंडल के बिजली विभाग सामान्य के 45 रेल कर्मियों को तकनीशियन ग्रेड टू से तकनीशियन ग्रेड वन के पद पर पदोन्नति मिल गयी है। मंडल के कार्मिक विभाग ने पदोन्नति पाने वाले सभी 45 रेल कर्मियों की लिस्ट जारी की है।
जिन रेलकर्मियों का पदोन्नति मिली है उनमें चक्रधरपुर के रामानंद महतो, काकाली बैद्य, धीरा, एसएस मुंडा, सीएस षडंगी, आरएम घोष, सुषमा दास, जी चिन्ना राव, एसके चक्रवर्ती, रिंकू सिन्हा, शबीर हुसैन, हरी चन्द्र सांडिल, एम मुखर्जी, ए राजू, भूषण मैती, डोंगवापोशी के विकास छिल्लर, सुनील दत्ता, एसी गोप, पंकज कुमार, टाटा के एस मार्डी, बीएल बिस्वास, आरयू कामती, एके घोष, एस भस्कर राव, बंडामुंडा के ईश्वर मुखी, एसएस मुंडा, अमरदीप टोप्पो, एम शिवा कुमार, गणेश भोई, राजेश टुडूवार, चाईबासा के एस तांती, कल्पना कालिंदी, सीनी के अहिलेश कुमार, अरुण कुमार, एसपी महतो, एमसी टुडू, के ग्वाला, बड़ाजामदा के एके ग्वाला, करमपदा के पीके महतो, आदित्यपुर के कृष्णा प्रसाद, असीम कुमार डे, केएलजी के सीएस बुडा और राउरकेला के सुरेश चन्द्र साहू शामिल हैं।