ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरशिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह, 70 लोगों की हुई नेत्र जांच

शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह, 70 लोगों की हुई नेत्र जांच

टोटेमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर शाखा मनोहरपुर की ओर से रक्तदान शिविर सह नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच जांच शिविर का उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव ने...

शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह, 70 लोगों की हुई नेत्र जांच
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 06 Feb 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मनोहरपुर। टोटेमिक कुड़मी समाज छोटानागपुर शाखा मनोहरपुर की ओर से रक्तदान शिविर सह नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच जांच शिविर का उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव ने किया। बीडीओ ने इस नेक कार्य के लिए समाज के लोगों की सराहना की। लोगों ने काफी उत्साह के साथ रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर में हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त संग्रह हुई।

नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद शिविर में 70 लोगों की जांच हुई जिसमें 18 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा होगी। शिविर में मुखिया सुशीला सावैंया, टोटेमिक कुड़मी समाज के सचिव करन महतो, रंजीत महतो, भगतसिंह महतो, समाजसेवी मुरली महतो,भरत महतो, रमेश महतो, डॉ. अनिल महतो, कृष्णा सुरीन, संजय महतो, सुमित महतो, डॉ दिलीप महतो, अश्विन महतो, अमर महतो, नरसिंह महतो, बसंत महतो, लक्ष्मन महतो, राजेश महतो हिमांशु महतो, नेपाल महतो एक मात्र महिला रक्तदाता रिंकी महतो आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें