Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur News19 Junior Engineers Promoted in Chakradharpur Rail Division
19 जुनियर इंजिनियरों को मिली पद्दोन्नति
चक्रधरपुर रेल मंडल के 19 जूनियर इंजीनियर्स को पदोन्नति मिली है। इनमें से 13 अनारक्षित, 4 एससी और 2 एसटी उम्मीदवार हैं। ये सभी जेई (पी-डब्ल्यू वे) की विभागीय परीक्षा में सफल हुए और 20 प्रतिशत एलडीसीई...
Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 8 Feb 2025 06:17 PM

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के इंजिनियिरगिं विभाग के 19 जुनियर इंजिनियरों(पी डबल्यु वे) का प्रोमोशन हुआ है। जिनमें अनारक्षित-13 एससी-4 और 2 एसटी उम्मीदवार शामिल है। इन कर्मचारियों को 20 प्रतिशत एलडीसीई कोटा के तहत परीक्षा के माध्यम से पद्दोन्नति दी गई है। 22 दिसंबर 2024 को संपन्न हुए जेई(पी-डब्ल्यु वे) के विभागीय परीक्षा में ये सभी उम्मीद्वार सफल हुए है। इन कर्मचारियों को वेतनमान 9300-34800 ग्रेड पे 4200 लेवल-6 के 7 वेतन आयोग के तहत पद्दोन्नति दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।