ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचक्रधरपुर में दुकान निबंधन के लिए आये 110 आवेदन

चक्रधरपुर में दुकान निबंधन के लिए आये 110 आवेदन

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दुकानदारों का निबंधन तथा अनुज्ञप्ति को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया।...

चक्रधरपुर में दुकान निबंधन के लिए आये 110 आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 06 Mar 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत दुकानदारों का निबंधन तथा अनुज्ञप्ति को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने किया। शिविर में चक्रधरपुर के जिन खाद्य व्यवसायियों का सालाना टर्नओवर 12 लाख तक है, उनका निबंधन किया जाएगा। यदि खाद्य व्यवसायी का सालाना टर्न ओवर 12 लाख से 20 करोड़ तक का है तो उसे अनुज्ञप्ति यानी लाइसेंस लेना होगा। शिविर के पहले दिन दुकानों के लाइसेंस निर्गत करने के लिए 110 आवेदन जमा लिए गए, जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोईन अख्तर द्वारा कागजात की जांच कर 20 आवेदनों का निष्पान किया गया। बचे आवेदन को जांच के उपरांत छह मार्च तक निष्पादित किया जाएगा। शिविर में आवेदन जमा करने को लेकर शहर के दुकानदारों की भीड़ एसडीओ कार्यालय में लगी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें