ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरबिशपुर से सात लाख की अवैध लकड़ी जब्त

बिशपुर से सात लाख की अवैध लकड़ी जब्त

राउरकेला-रांची रेख खंड के बिशपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित जर्जर भवन से वन विभाग ने सात लाख रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की...

बिशपुर से सात लाख की अवैध लकड़ी जब्त
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरSat, 08 Dec 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

राउरकेला-रांची रेख खंड के बिशपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित जर्जर भवन से वन विभाग ने सात लाख रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की है। जिसे लकड़ी ट्रेन में लादकर रांची ले जाने की योजना थी।जानकारी के मुताबिक एसीएफ दिलीप साहू और एके साहू को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की लकड़ी माफिया सारंडा जंगल से भारी मात्रा में लकड़ी काटकर बिशपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित जर्जर भवन में जमा किये हैं, जिसे रांची ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसीएफ ने गुरुवार की देर रात छापेमारी की। इस दौरान जर्जर भवन से 230 पीस स्लीपर जब्त की है। इसकी कीमत करीब सात लाख रुपये होगी। बता दें कि सारंडा जंगल में सक्रिय लकड़ी माफिया जंगल से लकड़ी कटाई कर ट्रेन और निजी वाहनों से ढुलाई कर रहे हैं और वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी लकड़ी माफिया द्वारा लकड़ी की कटाई जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें