सेक्रेट हार्ट इंग्लिश स्कूल में रक्षाबंधन त्योहार का आयोजन
सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल चक्रधरपुर में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने राखी बनाई और बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी खुशहाली की कामना की। भाईयों ने बहनों की...
चक्रधरपुर।सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल चक्रधरपुर में शनिवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । स्कूल के बच्चों द्वारा राखी बनाई गई एवं बहनों ने भाईयों की कलाईयों पर रक्षा सूत्र बांधा कर उनकी खुशहाली और समृद्धि की कामना की और भाईयों ने उनकी रक्षा का प्रतिज्ञा लिया। रक्षा बंधन के त्योहार का इतिहास ही कुछ ऐसा है कि यह त्योहार पूरे विश्व में विख्यात है । इस दिन हर भाई अपनी बहन की सुरक्षा का प्रतिज्ञा करता है और बहन उसकी मंगल एवं सुख समृद्धि की कामना करती है। इससे जुड़ी कई पौराणिक कथाएं प्रचलित है -जैसे एक बार भगवान कृष्ण की उंगली कट गई थी, तब द्रौपदी ने अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा बांधा था, जिससे खून बहना बंद हो गया था। इस घटना के बाद, कपड़े का टुकड़ा एक पवित्र धागा बन गया और रक्षा बंधन का त्योहार मनाये जाने लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।