ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा नोवामुंडी के युवा इंजीनियरों ने बनाया सेनिटाइजर डिस्पेंसर

नोवामुंडी के युवा इंजीनियरों ने बनाया सेनिटाइजर डिस्पेंसर

नोवामुंडी के विभिन्न संस्थानों में इंजीनीरिंग की पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों ने मिलकर फूट ऑपरेटेड सेनिटाइजर डिस्पेंसर तैयार की है। इस सेनिटाइजर मशीन को प्रखंडकर्मियों को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया गया...

नोवामुंडी के युवा इंजीनियरों ने बनाया सेनिटाइजर डिस्पेंसर
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 09 Jun 2020 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी के विभिन्न संस्थानों में इंजीनीरिंग की पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों ने मिलकर फूट ऑपरेटेड सेनिटाइजर डिस्पेंसर तैयार की है। इस सेनिटाइजर मशीन को प्रखंडकर्मियों को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया गया है। प्रखंडकर्मी नियमित रूप से कार्यालय पहुंचते ही अपने हाथों को सेनिटाइज करेंगे। बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने मंगलवार को नए तकनीक से तैयार किए गए उपकरण का उद्घाटन किया।बीडीओ ने बताया की जमशेदपुर एनटीटीएफ संस्थान के डिप्लोमा मेकेनिकल इंजीनियर शांतनु चक्रवर्ती के आलावा बीटेक इंजीनियर प्रणव पुष्प और वेलोर वीआईटी संस्थान के इंजीनियर आशीष चटर्जी ने मिलकर इसे तैयार की है। इस उपकरण की खासियत यह है कि पैर से दबाने के बाद ऊपर रखे गए बोतल से सेनिटाइजर हाथ में आ जाता है। इसे इस्तेमाल के बाद नियमित रूप से कर्मचारी ड्यूटी कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें