ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा महिलाएं स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बनें : प्रबंधक

महिलाएं स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बनें : प्रबंधक

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को 10 दिवसीय अगरबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का समापन...

महिलाएं स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बनें : प्रबंधक
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 19 Jul 2018 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को 10 दिवसीय अगरबत्ती बनाने के प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि केयू के बीओआई के प्रबंधक भुनेश्वर सिंह ने कहा कि सभी महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ें, ताकि परिवार तथा समाज का उन्नति हो। इस मौके पर स्टार स्वरोजगार के निदेशक रघुनाथ पूर्ति तथा भुनेश्वर सिंह ने सभी प्रशिक्षार्थियो को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के राम सिंह चातर ने किया। इस मौके पर संस्थान के अर्चना पुष्टि, कार्यालय सहायक विजय कुमार राम, विक्रम बानरा, सविता केशरी, नीतिमा पूर्ति, सपना लमाए व नागेश्वर बारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें