Wife Accuses Husband of Attempted Murder Over Second Marriage in Odisha नोवामुंडी : पति के खिलाफ महिला थाने में प्रताड़ना की शिकायत, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWife Accuses Husband of Attempted Murder Over Second Marriage in Odisha

नोवामुंडी : पति के खिलाफ महिला थाने में प्रताड़ना की शिकायत

नोवामुंडी में वनिता बेहरा ने अपने पति पूर्ण चन्द्र बेहरा पर दूसरी पत्नी मीरा नायक के कारण जान से मारने की शिकायत दर्ज कराई है। शादी के 12 साल बाद, मीरा के कारण उनके दाम्पत्य जीवन में तनाव बढ़ गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 25 March 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
नोवामुंडी : पति के खिलाफ महिला थाने में प्रताड़ना की शिकायत

नोवामुंडी, संवाददाता। पहली पत्नी वनिता बेहरा ने पति पूर्ण चन्द्र बेहरा पर दूसरी पत्नी मीरा नायक के चक्कर में जान से मारने की सोमवार को नोवामुंडी महिला थाने की थाना प्रभारी विनीता कुमारी को लिखित शिकायत दी है। शिकायत आवेदन के अनुसार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के भनगांव की वनिता बेहरा का विवाह बारह साल पहले ओ़डिशा के कुईड़ा थाना क्षेत्र के कलमंग देंगुला गांव के पूर्ण चन्द्र बेहरा के साथ हुई थी। उन्हें दो बेटी व एक बेटा भी है। इसके बाद पांच साल से बड़बिल की लड़की मीरा नायक के चक्कर में पड़कर उनका दाम्पत्य जीवन में खटास शुरू हो गया। इसी साल 17 मार्च को दूसरी पत्नी मीरा नायक को घर ले आने के बाद मामला बिगड़ गया और पहली पत्नी के विरोध करने पर उसकी पिटाई करते हुए जख्मी कर दिया। मारपीट में सास, ननद व देवर भी सहयोग कर रहे थे। इस तरह से प्रताड़ित करने पर वनिता बेहरा ससुराल वालों से बचकर रात के अंधेरे में अपने मायका लौट गई। मायका में आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने मिलकर घटना को लेकर नोवामुंडी थाने में शिकायतवाद दर्ज कराने महिला थाने पहुंची हुई थी।

इधर थाने में पीड़िता की सहयोग के लिये भाजपा जिला सचिव लालमोहन दास, नोवामुंडी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रमोहन गोप, चेतन गोप भी थाने पहुंचे हुये थे। चन्द्र मोहन गोप ने महिला थाना प्रभारी को बताया कि पीड़िता के साथ तीन बच्चों की जिंदगी का सवाल है। इन्हें हर हाल में न्याय मिलना चाहिये। महिला थाने की थाना प्रभारी विनीता कुमारी ने आवेदन लेते हुए पूर्ण चन्द्र बेहरा समेत उनके परिजनों को थाने में लाकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।