दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर रखें कड़ी नजर : एसपी
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी करें। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को गाँव...
चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुलिस पदाधिकारियों को सभी दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसीडिंग की कार्रवाई चलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर और निगरानी रखने को कहा है। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी के साथ मासिक अपराध गोष्टी के दौरान यह निर्देश दिया। उन्होंने बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गाँव मे जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करने एवं गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए वाहन दुर्घटना, वाहन चोरी एवं अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को समय-समय पर स्थान बदल बदल कर वाहन चेकिंग करने को कहा। अवैध रूप से शराब, गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर एवं किन लोगों के द्वारा किया जाता है को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया। उन्होंने महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के तैयारी के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिया। नक्सलियों के गतिविधि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने 15 अगस्त के मद्देनजर क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने हेतु सुरक्षा संबंधित निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो पाये। उन्होंने लंबित कांड को पूरा करने और वारंट कुर्की से संबंधित निर्देश दिया। बैठक में एसयूपी आदि के बारे में निर्देश दिया। महत्वपूर्ण कांडों में त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कांडों का स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया। 2, 3 और 5 वर्ष से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए कहा। निर्देश दिया सीपीएमएस अप्लीकेशन के बारे में निर्देश दिया । बैठक मे सभी थानों के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया। सभी थाना प्रभारियों को डायन बिसाही नशा इत्यादि कारणों से संवेदनशील क्षेत्रों में जागरूकता हेतु समय-समय पर पुलिस पब्लिक मीटिंग करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने थाना - प्रतिष्ठानों का ससमय निरीक्षन करने का निर्देश दिया।