ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा तुरतुंग मसकल ट्रस्ट असुरा का वेबसाइट लॉन्च

तुरतुंग मसकल ट्रस्ट असुरा का वेबसाइट लॉन्च

झींकपानी प्रखंड अंतर्गत स्थित तुरतुंग मसकल ट्रस्ट असुरा का वेबसाइट जमशेदपुर निवासी आइटी विशेषज्ञ विनोय मिंज की सहायता से लॉन्च किया...

तुरतुंग मसकल ट्रस्ट असुरा का वेबसाइट लॉन्च
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाFri, 28 Jan 2022 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता

झींकपानी प्रखंड अंतर्गत स्थित तुरतुंग मसकल ट्रस्ट असुरा का वेबसाइट जमशेदपुर निवासी आइटी विशेषज्ञ विनोय मिंज की सहायता से लॉन्च किया गया। देना बैंक मुंबई के आइटी सेक्शन के अधिकारी पद से सेवानिवृत्त रांची निवासी जोन डेनिस होरो विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। ट्रस्ट के निदेशक सिकन्दर बुड़ीउली ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्राप्त करने एवं जेपीएससी व जेएसएससी या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन लाइब्रेरी की मदद से नोट्स व पुस्तकों का अध्ययन किया जा सकता है। साथ ही, रोजगार से संबंधित जानकारी उक्त वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टी एम ट्रस्ट डॉट ओआरजी पर देखा जा सकता है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरजा बुड़ीउली, हो समाज महासभा के शिक्षा सचिव सह साहित्यकार जवाहरलाल बांकिरा, युवा साहित्यकार सह सहायक प्रोफेसर दिलदार पूर्ति, हो भाषा विशेषज्ञ जगन्नाथ हेस्सा, साहित्यकार सोनू हेस्सा, शिक्षक विद्यासागर लागुरी, गणेश बिरुवा, हरिचरण खंडाइत, मुकेश गोप,सरिता सरिमा, मिलानी होनहागा, आश्रिता बुड़ीउली समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें