Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWater Crisis in Jharkhand Village Residents Struggle Amid Broken Water Towers
बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के लोग उड़ीसा से लाने को मजबूर पानी, एक साल से जलमीनार खराब

बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के लोग उड़ीसा से लाने को मजबूर पानी, एक साल से जलमीनार खराब

संक्षेप: चाईबासा के बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं। डीएमएफटी और जल जीवन मिशन के तहत बने जलमीनार कई महीनों से खराब हैं। ग्रामीणों को पानी लाने के लिए पड़ोसी राज्य उड़ीसा...

Tue, 22 July 2025 05:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चाईबासा
share Share
Follow Us on

चाईबासा के मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं। गांव में डीएमएफटी और जल जीवन मिशन योजना के तहत बने दोनों जलमीनार पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को नदी पार कर पड़ोसी राज्य उड़ीसा के दीगीयाबेड़ा से पानी लाना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं होने से बीमारों और गर्भवती महिलाओं को मुख्य सड़क तक खटिया पर ढोकर लाना पड़ता है। नदी पार करते समय कई महिलाएं बहने से बाल-बाल बची हैं।मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने गांव का दौरा कर जल्द जलमीनार मरम्मत का आश्वासन दिया और बताया कि 1 अगस्त को प्रखंड कार्यालय घेराव किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।