बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के लोग उड़ीसा से लाने को मजबूर पानी, एक साल से जलमीनार खराब
संक्षेप: चाईबासा के बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं। डीएमएफटी और जल जीवन मिशन के तहत बने जलमीनार कई महीनों से खराब हैं। ग्रामीणों को पानी लाने के लिए पड़ोसी राज्य उड़ीसा...
चाईबासा के मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा लगड़ा गांव के रायमूलसाईं टोला के ग्रामीण जल संकट से जूझ रहे हैं। गांव में डीएमएफटी और जल जीवन मिशन योजना के तहत बने दोनों जलमीनार पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को नदी पार कर पड़ोसी राज्य उड़ीसा के दीगीयाबेड़ा से पानी लाना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं होने से बीमारों और गर्भवती महिलाओं को मुख्य सड़क तक खटिया पर ढोकर लाना पड़ता है। नदी पार करते समय कई महिलाएं बहने से बाल-बाल बची हैं।मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने गांव का दौरा कर जल्द जलमीनार मरम्मत का आश्वासन दिया और बताया कि 1 अगस्त को प्रखंड कार्यालय घेराव किया जाएगा।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




