गंगदा पंचायत के विभिन्न गांवों में पेयजल की समस्या को लेकर किया बैठक
गंगा पंचायत के गांवों के लोग दशकों से शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। दोदारी आसन्न पेयजल आपूर्ति योजना भ्रष्टाचार के कारण विफल हो गई है। पंचायत मुखिया राजू सांडिल ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार...
गुवा । गंगदा पंचायत के गांवों के लोग शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से दशकों वर्षों से हैं परेशान। इस पंचायत का सबसे बड़ा व महत्वाकांक्षी योजना दोदारी आसन्न पेयजल आपूर्ति योजना भ्रष्टाचार की भारी भेंट चढ़कर सफेद हाथी साबित हो रहा है। इस योजना से दोदारी गांव के सभी टोला के लोगों को हीं पानी नहीं मिल पा रहा है, तो बाकी गांवों का क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। पेयजल समस्या को लेकर गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल की अध्यक्षता में विभिन्न गांवों के ग्रामीणों की बैठक दुईया गांव में आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों की पेयजल से संबंधित समस्याओं को रखा। इसपर राजू सांडिल ने कहा कि पेयजल की समस्या का समाधान हेतु हम ग्रामीण सड़क जाम से लेकर पेयजल विभाग व प्रशासन का दर्जनों बार दरवाजा खटखटा चुके हैं। हर बार आश्वासन मिलता है परन्तु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कुछ दिन बाद गर्मी आयेगी, जिससे मानव व जानवरों के सामने भीषण पेयजल संकट गहरायेगा। हमारे पास इसके लिये फंड नहीं है कि हम हर गांव में डीप बोरिंग अथवा सोलर जलमीनार लगा इस समस्या का समाधान करायें। राजू सांडिल ने बताया कि गंगदा पंचायत के दुईया के बुरुसाई टोला, गंगदा के बकरासाई एवं बितिगड़ा टोला, हिनुवा, घाटकुड़ी, काशिया-पेचा, सलाई, दोदारी के चापोरदा, लेम्ब्रे के मुंडा टोला, ममार के लतर टोला, सोदा, टीमरा, सुरगुईया आदि विभिन्न गांवों के अन्य टोलों में पेयजल का भीषण संकट वर्षों से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।