Walking Competition for Elders Organized by West Singhbhum Sports Lovers Committee पैदल चाल प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने दिखाया दम, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWalking Competition for Elders Organized by West Singhbhum Sports Lovers Committee

पैदल चाल प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने दिखाया दम

चाईबासा में पश्चिम सिंहभूम खेल प्रेमी समिति ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पैदल चल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 35 बुजुर्ग प्रतिभागियों ने भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 6 Oct 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
पैदल चाल प्रतियोगिता में बुजुर्गों ने दिखाया दम

चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की ओर से रविवार को बुजुर्गों के लिए पैदल चल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्थानीय कचहरी तलाब के समीप सामुदायिक भवन से शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार मीणा, डॉ. सौम्या सेनगुप्ता, डॉ. शिव कुमार प्रसाद और डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम ने संयुक्त रूप से धावकों को हरी झंडी दिखाकर किया। सभी विजेता को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के चार वर्गों में कुल 35 बुजुर्ग प्रतिभागियों ने निबंधन कराया। निबंधन के पश्चात सभी प्रतिभागियों की सदर अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा रक्तचाप की जांच की गई। मौके पर डीडीसी ने सभी का उत्साह बढ़ाया।

इस दौरान डॉ. सौम्य सेनगुप्ता, डॉ. शिव कुमार प्रसाद, समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी, सचिव काबू दत्ता ने भी विचार रखे। ये रहे विजेता : 60 से 65 आयु वर्ग में 3 किलोमीटर दौड़ में जीवन प्रसाद को पहला स्थान मिला। अर्जुन को द्वितीय और गंगाराम तिरिया को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह से 65 से 70 आयु वर्ग में 2 किमी दौड़ में सुशांतो चटर्जी प्रथम, जहांगीर आलम द्वितीय और संतोष सराफ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 70 आयु वर्ग के एक किमी दौड़ में प्रथम स्थान बसंत नारायण सिंह, द्वितीय सुशील कुमार महापात्रा और तृतीय स्थान सामू बानरा को मिला। महिला वर्ग में 60 वर्ष से ऊपर 1 किलोमीटर में प्रथम स्थान मासुमा परवीन, द्वितीय मिताली पाल और तृतीय स्थान प्रेमवती पिंगुवा को मिला। इस अवसर पर समिति के जनक किशोर गोप, मतलूब आलम, पीके फौजदार, निरंजन हिनदवार, आशीष बिरूवा, कृष्णा देवगण, सुशील कुमार,सुरसेन टोपनो, सूर्यकांत, दिवाकर गोप, सतीश पुरी,सुशील महापात्रो, राजू चरण, रमेश दास और शीतल बागे समेत समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।