ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा झींकपानी में चला मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

झींकपानी में चला मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन झीकपानी प्रखंड मुख्यालय में किया...

झींकपानी में चला मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSat, 28 Nov 2020 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन झीकपानी प्रखंड मुख्यालय में किया गया। यह जानकारी झींकपानी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रखंड अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप के माध्यम से वैसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हैं और मतदाता सूची में उनका नाम नहीं हैं तो उसे मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। साथ ही साथ प्रपत्र सात के माध्यम से वैसे मतदाता जो पलायन कर चुके हैं या कहीं बाहर रहते हैं उनका नाम प्रपत्र सात के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है। प्रपत्र 6 के माध्यम से मतदाता सूची से नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है तथा प्रपत्र 8 के माध्यम से अगर मतदाता के नाम में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी है, तो उसे सुधारने का कार्य सभी बूथों पर किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें