ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा एक साल से बंद पड़ा केयू का वर्चुअल क्लास रूम अब होगा शुरू

एक साल से बंद पड़ा केयू का वर्चुअल क्लास रूम अब होगा शुरू

कोल्हान विश्वविद्यालय में लगभग एक साल से पहले बन कर तैयार प्रोजेक्ट- वर्चुअल क्लास रूम अब शुरू होगा। नए सत्र के साथ वर्चुअल क्लास रूम भी शुरू करने की कवायद विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है। बंद पड़े इस...

एक साल से बंद पड़ा केयू का वर्चुअल क्लास रूम अब होगा शुरू
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 20 Sep 2018 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्हान विश्वविद्यालय में लगभग एक साल से पहले बन कर तैयार प्रोजेक्ट- वर्चुअल क्लास रूम अब शुरू होगा। नए सत्र के साथ वर्चुअल क्लास रूम भी शुरू करने की कवायद विश्वविद्यालय ने शुरू कर दी है। बंद पड़े इस वर्चुअल क्लास रूम का उपयोग के लिए कुलपति द्वारा निर्देश भी दिया गया है। वर्चुअल क्लास रूम के प्रोजेक्ट की लागत लगभग एक करोड़ थी। जानकारी हो कि विगत कई माह से वर्चुअल क्लास का प्रभारी भी नियुक्त नहीं किया गया था। दो दिन पूर्व प्रो.संजय सिन्हा को इसका प्रभारी नियुक्त करते हुए विश्वविद्यालय का अवकाश खत्म होते ही इसे शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। वर्चुअल क्लास रूम शुरू होने से केयू की बड़ी समस्या शिक्षक की कमी कुछ हद तक दूर होंगी। किसी भी कॉलेज में होने वाली क्लास का लाभ वर्चुअल क्लास रूम के जरिए दूसरे कॉलेज के छात्र भी लाभान्वित होंगे। इतना ही नहीं छात्र सवाल भी शिक्षक से कर सकेंगे। कम शब्दों में किसी विशेषज्ञ या प्रोफेसर की क्लास का प्रसारण अन्य कॉलेजों के वर्चुअल क्लास रूम में होगा। वर्चुअल क्लास रूम तीन नए कॉलेज को छोड़ सभी अंगीभूत कॉलेज में भी स्थापित किया गया। सभी एक दूसरे के साथ इंटरनेट से कनेक्ट होंगे। इसके लिए सभी कॉलेजों के शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें