ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा ग्रामीणों ने बेरियर लगा कर इलाके को बनाया सेफ जोन

ग्रामीणों ने बेरियर लगा कर इलाके को बनाया सेफ जोन

झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर गांव स्थित हाई स्कूल कॉलोनी में कारोना वायरस से बचने के लिए और जागरूकता लाने के लिए ग्रामीणों ने अपने इलाके को सेफ जोन बनाया है। इसके लिए वहां चेक नाका लगाया गया है और बगल...

ग्रामीणों ने बेरियर लगा कर इलाके को बनाया सेफ जोन
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 25 Mar 2020 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर गांव स्थित हाई स्कूल कॉलोनी में कारोना वायरस से बचने के लिए और जागरूकता लाने के लिए ग्रामीणों ने अपने इलाके को सेफ जोन बनाया है। इसके लिए वहां चेक नाका लगाया गया है और बगल में ड्रम और साबुन रखा गया। बाहर काम करने गए लोगों के लौटने पर उनकी निगरानी की जा रही है। गांव में आने वाले लोगों का साबुन से हाथ धुलवाया जा रहा है। इस कार्य से ग्रामीणों में काफी उत्साह है। जॉन मिरन मुंडा ने बताया कि इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है भीड़ भाड़ से बचना और जो बाहर से काम कर लौट रहे हैं उनकी मेडिकल जांच कराना। उन्होंने कहा कि हमें साफ-सफाई पर ध्यान देना है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से कोरोना को हम भगा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें