ग्रामीणों ने की प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन व्यवस्था
खूंटपानी प्रखंड के लतारसिका बरकेला मध्य विद्यालय में रह रहे प्रवासी श्रमिको के भेाजन व्यवस्था पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा नही कर पाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी व्यवस्था...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 25 May 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें
खूंटपानी प्रखंड के लतारसिका बरकेला मध्य विद्यालय में रह रहे प्रवासी श्रमिको के भेाजन व्यवस्था पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा नही कर पाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी व्यवस्था की। प्रखंड के बीडीओ के दिशा निर्देश के बाद भी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा प्रवासी श्रमिको के लिये भोजन व्यवस्था नहीं करने पर क्वारेंटाइन में रह रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए ग्रामीणों ने पैसा जमा कर खाद्दान की व्यवस्था की और उन्हें सुपूर्द किया। इस मौके पर अंतु सुंडी, अनुरोशन सुंडी सेलाय सुंडी सादो सुंडी, बुधन सिंह सान्डिल, कश्मीरा सुंडी तथा गांव के मुंडा उपस्थित थे।
