ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा इलाजरत दंतैल हाथी की हुई मौत

इलाजरत दंतैल हाथी की हुई मौत

केंदुझर जिले के चंपुआ रेंज अधीनस्थ चमकपुर के जंगल में इलाजरत हाथी की मौत गुरुवार को हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमकपुर के जंगल से उक्त...

इलाजरत दंतैल हाथी की हुई मौत
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाThu, 01 Dec 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़बिल। केंदुझर जिले के चंपुआ रेंज अधीनस्थ चमकपुर के जंगल में इलाजरत हाथी की मौत गुरुवार को हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमकपुर के जंगल से उक्त दंतैल हाथी को अस्वस्थ अवस्था में वन विभाग की टीम द्वारा उद्धार किया गया था। 26 अक्टूबर से ही वन विभाग के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था,पर वन विभाग की टीम उसे स्वस्थ नही कर पाई और गुरुवार की सुबह उक्त दंतैल हाथी ने दम तोड़ दिया । चंपुआ के फोरेस्टर पियोन नायक ने कहा उक्त हाथी बीमारी की हालत में जंगलों में घूम रहा था,उसके पैर में गहरे जख्म हो चुके थे,जिसे देख वन विभाग की टीम पिछले एक महीने से उसका इलाज कर रही थी,धीरे धीरे वह ठीक भी हो रहा था पर 3 दिन पहले 18 हाथियों के झुंड के हाथियों ने उस पर आक्रमण कर दिया था ,जिस कारण उक्त दंतैल हाथी की अवस्था ओर भी खराब हो गयी तथा गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी थी,जिसके बाद उक्त हाथी का पोस्टमार्टम कर पास की ही जमीन में उसे दफना दिया गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें