शेयर मार्केट के चक्कर में उइसिया के गुलशन की हुई हत्या
नोवामुंडी।नोवामुंडी थाना क्षेत्र के उइसिया निवासी 32 वर्षीय गुलशन गोप की नेटवर्क शेयर मार्केट के चक्कर में हुई हत्या के मामले में नोवामुंडी पुलिस ने...

नोवामुंडी।नोवामुंडी थाना क्षेत्र के उइसिया निवासी 32 वर्षीय गुलशन गोप की नेटवर्क शेयर मार्केट के चक्कर में हुई हत्या के मामले में नोवामुंडी पुलिस ने मोंगरा निवासी सुखलाल सिंकू, युगल सिंकू एवं सेडेगा सिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हत्यारोपी सुखलाल सिंकू व युगल सिंकू दोनों सगे भाई हैं जबकि सेडेगा सिंकू उनका चचेरा भाई है।सोमवार को नोवामुंडी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि हीरो होंडा शो रूम में कार्यरत गुलशन गोप बैंक से लोन लेकर मोंगरा निवासी सुखलाल सिंकू के पास शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने के नाम पर 6 लाख रुपये डेढ़ वर्ष पहले दिया था। मामले में गुलशन गोप द्वारा बार बार पैसे मांगने अथवा बदले में जमीन मांगने पर उसके गांव में बुलाकर उसकी हत्या कर दी।इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद इसे सड़क दुर्घटना के रूप में प्रदर्शित करने के लिए लाश को लाकर बाइक के साथ जेटेया मोड़ के पास कुटीबुरु जंगल के पास मुख्य सड़क में गिरा कर रख दिया था।मृतक के सिर और माथे पर तेज धारदार हथियार से वार करने के निशान था।इसके बाद पुलिस ने 11 मार्च शनिवार को लाश को जब्त करते हुए थाने में हत्या का केस दर्ज किया था।पुलिस ने बताया कि शेयर मार्केटिंग का धंधा पूरे क्षेत्र में अपना जाल बिछाया हुआ है,जिसके कारण पैसे के लेनदेन के चक्कर में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।गुलशन गोप की हत्या का मामला भी कम समय ज्यादा पैसा कमाने के लालच में हुई है।
