ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा शेयर मार्केट के चक्कर में उइसिया के गुलशन की हुई हत्या

शेयर मार्केट के चक्कर में उइसिया के गुलशन की हुई हत्या

नोवामुंडी।नोवामुंडी थाना क्षेत्र के उइसिया निवासी 32 वर्षीय गुलशन गोप की नेटवर्क शेयर मार्केट के चक्कर में हुई हत्या के मामले में नोवामुंडी पुलिस ने...

शेयर मार्केट के चक्कर में उइसिया के गुलशन की हुई हत्या
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाMon, 13 Mar 2023 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नोवामुंडी।नोवामुंडी थाना क्षेत्र के उइसिया निवासी 32 वर्षीय गुलशन गोप की नेटवर्क शेयर मार्केट के चक्कर में हुई हत्या के मामले में नोवामुंडी पुलिस ने मोंगरा निवासी सुखलाल सिंकू, युगल सिंकू एवं सेडेगा सिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।हत्यारोपी सुखलाल सिंकू व युगल सिंकू दोनों सगे भाई हैं जबकि सेडेगा सिंकू उनका चचेरा भाई है।सोमवार को नोवामुंडी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किरीबुरु एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि हीरो होंडा शो रूम में कार्यरत गुलशन गोप बैंक से लोन लेकर मोंगरा निवासी सुखलाल सिंकू के पास शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने के नाम पर 6 लाख रुपये डेढ़ वर्ष पहले दिया था। मामले में गुलशन गोप द्वारा बार बार पैसे मांगने अथवा बदले में जमीन मांगने पर उसके गांव में बुलाकर उसकी हत्या कर दी।इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद इसे सड़क दुर्घटना के रूप में प्रदर्शित करने के लिए लाश को लाकर बाइक के साथ जेटेया मोड़ के पास कुटीबुरु जंगल के पास मुख्य सड़क में गिरा कर रख दिया था।मृतक के सिर और माथे पर तेज धारदार हथियार से वार करने के निशान था।इसके बाद पुलिस ने 11 मार्च शनिवार को लाश को जब्त करते हुए थाने में हत्या का केस दर्ज किया था।पुलिस ने बताया कि शेयर मार्केटिंग का धंधा पूरे क्षेत्र में अपना जाल बिछाया हुआ है,जिसके कारण पैसे के लेनदेन के चक्कर में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।गुलशन गोप की हत्या का मामला भी कम समय ज्यादा पैसा कमाने के लालच में हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े