मारवाड़ी सम्मेलन ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
चाईबासा में मारवाड़ी सम्मेलन ने स्व. सीताराम रुंगटा की 105वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और भोजन वितरण किया गया। लायंस क्लब ने 250...

चाईबासा। मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा स्थानीय सदर बाजार चौक पर चाईबासा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी स्व. सीताराम रुंगटा की 105 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। इसमें पुरुषोत्तम शर्मा एवं मुकुंद रुंगटा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दिलीप चिरानिया, सलाहकार अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गी, पवन चाण्डक, अशोक नेवटिया, शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल सहित उपस्थित सदस्यों, शहर वासियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जयंती के उपलक्ष्य में भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार मुंधडा, अशोक नेवटिया, जीवन वर्मा, अजय बजाज, राम, स्वरुप अग्रवाल, शिव बजाज, अमित मित्तल, धीरज अग्रवाल, पवन गर्ग, राकेश बुधिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं, लायंस क्लब चाईबासा द्वारा कम्बल का वितरण टाटा रोड ,टेकासाई एवं तिरिल्बट्टा में किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ चाईबासा के अध्यक्ष साकेत चौबे, सचिव निखिल अग्रवाल एवं सास्य सौरभ मुंधरा उपस्थित थे 250 कंबल का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।