एक व दो जनवरी को नहीं मनाए पिकनिक : हो समाज
आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने मझगांव के बड़ा बेलमा डैम में बैठक की। नए साल में एक और दो जनवरी को फिकनिक न मनाने की अपील की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प लिया गया।...

चाईबासा, संवाददाता। आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने रविवार को मझगांव के बड़ा बेलमा डैम में बैठक की। इस दौरान नए साल में एक और दो जनवरी को फिकनिक नहीं मनाने की अपील की गई। बताया गया कि एक जनवरी को खरसांवां गोलीकांड के वीर शहीदों और दो जनवरी को सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संकल्प लें। आदिवासी हो समाज युवा महासभा का टीम मझगांव क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा और प्रखंड अध्यक्ष दिनेश हेम्ब्रम के नेतृत्व में खरसावां और सेरेंगसिया घाटी चलने के लिए एकमत हुए और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि को देंगे। इसी तरह छह जनवरी को ओडिशा कलिंगानगर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय कमेटी की ओर से 12 जनवरी को उपरूम-जूमूर चाईबासा एवं 18-19 जनवरी को वार्षिक अधिवेशन घोड़ाबांधा, मझगांव में झारखंड और ओडिशा के सामाजिक प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए अपील की अपील की गई। इसके साथ ही आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से घोषित तमाम हो समुदाय के लोगों को 12 फरवरी 2025 एवं उसके अंतराल में मगे-पर्व मनाने के लिए प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों को संदेश फैलाने के लिए सांगठनिक निर्देश दिया गया। साथ ही मगे-पर्व के दौरान अश्लील गीत नहीं बजाने के लिए पदाधिकारियों को गांव-गांव संदेश भेजवाने का जिम्मेवारी सौंपा गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय कमेटी, प्रदेश कमेटी, जिला कमेटी, अनुमंडल कमेटी, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।