विश्व आदिवासी दिवस पर डीसी एवं अन्य अधिकारियों ने किया पौधारोपण
विश्व आदिवासी दिवस पर चाईबासा में प्रकृति व्याख्या केंद्र में वृक्षारोपण किया गया। उपायुक्त ने जल-जंगल के संरक्षण का संदेश दिया और आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया।
चाईबासा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चाईबासा स्थित प्रकृति व्याख्या केंद्र-चाईबासा वन प्रमंडल के परिसर में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी-चाईबासा, वन प्रमंडल पदाधिकारी-सारंडा, वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण उपरांत उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों की मौजूदगी में आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति आधारित चलचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस जल-जंगल के संरक्षण का संदेश देता है। आज का यह दिन प्रकृति उपासना को समर्पित है। उपायुक्त ने सभी जिला वासियों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी । इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक-आईटीडीए स्मिता कुमारी, सहायक समाहर्ता अर्णव मिश्रा, अपर उपायुक्त कमलेश्वर नारायण, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।