नवनियुक्त बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं (एमपीडब्लू) का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
संक्षेप: चाईबासा में पश्चिम सिंहभूम के नवनियुक्त बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 136 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि 1 सितंबर से नियुक्ति प्रभावी...
चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम में नवनियुक्त बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं (एमपीडब्लू) के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित सदर अस्पताल परिसर में स्थित कौशल नर्सिंग कॉलेज में किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू को काम करने के तरिके के अलावा स्वास्थ्य विभाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में 136 नवनियुक्त बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त चंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि 1 सितंबर से आप सबो की नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी और 8 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिले के उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त बहुद्देशीय कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा हम सब मिलकर स्वास्थ्य विभाग को और सुदृढ बनाए ताकि हम गरीब ग्रामीणो को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दे सकें।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी ने भी अपना विचार रखा। प्रशिक्षण शिविर में डीएस डा,शिव चरण हासदा समेत सभी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




