शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सुरक्षित मातृत्व व शिशु मृत्यु दर शून्य करने को लेकर एएनएम, सीएचओ को टाटा इस्टील फाउडेंशन के मानसी के तहत...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 01 Nov 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें
मझगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में सुरक्षित मातृत्व व शिशु मृत्यु दर शून्य करने को लेकर एएनएम, सीएचओ को टाटा इस्टील फाउडेंशन के मानसी के तहत प्रभारी डॉक्टर सनातन चातार के अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया इस अभियान की अहम कड़ी विभाग की अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य मित्र, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम आदि का है। मौके पर भीमसेन पिंगुवा,किशोर कुमार तुविड,पुषलता प्रधान,कमल किशोर होनहागा,रश्मिता पिंगुवा ,फिरोज कुमार आदि उपस्थित थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
