ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा मतगणना के लिए कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

मतगणना के लिए कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

टाटा कॉलेज के बिरसा सभागार में मतगणना को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतगणना प्रेक्षक मतगणना सहायक माइक्रो पर्यवेक्षक ने भाग लिया प्रशिक्षण के दौरान सभी को उनके कर्तव्यों को...

मतगणना के लिए कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाSun, 19 May 2019 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा कॉलेज के बिरसा सभागार में मतगणना को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतगणना प्रेक्षक मतगणना सहायक माइक्रो पर्यवेक्षक ने भाग लिया प्रशिक्षण के दौरान सभी को उनके कर्तव्यों को जानकारी दी गई। मतगणना के दिन सभी 5:30 बजे पहंचेंगे : मतगणना के दिन सभी कर्मियों को मतगणना स्थल पर सुबह 5:30 बजे तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है। सभी स्थल पर पहुंच कर अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे, जिसमें यह वर्णित रहेगा की कौन से अधिकारी को किस विधानसभा के किस टेबुल संख्या पर मतगणना के कार्य को संपादित करना है। मतगणना के दिन हॉल में मोबाइल इंलेक्ट्रोनिक्स गजट, तंबाकु पान गुटखा व खैनी आदि को को ले जाने पर प्रतिबंधित रहेगा। सरायकेला विधानसभा में मतगणना 18 टेबुल तथा चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, तथा चक्रधरपुर विधानसभा में मतगणना के लिए 14 टेबुल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक तथा एक माइक्रो प्रर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। सबसे पहले निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर डाक मत तथा सैनिकों के मतों की गिनती होगी और 8:30 बजे से विधानृसभा वार प्रथम चक्र की गणना प्रारंभ होगी। स्ट्रांग रूम के अधिकारी एवं ईवीएम प्रभारी निर्धारित टेबुल के निर्धारित बूथ वार कन्ट्रोल यूनिट एवं प्रपत्र 17सी पहुंचाएंगे तथा मतगणना पर्यवेक्षक यह जांच करेंगे कि निर्धारित टेबुल में निर्धारित बूथ के कन्ट्रोल यूनिट एवं प्रपत्र 17सी सभी एक हैं। वहां पर तैनात अधिकारी द्वारा 17सी द्वारा यह चेक किया जाएगा कि पीठासीन द्वारा मशीन में कितना वोट पड़ा है। टोटल बटन दबा कर टोटल वोट तथा 17सी पार्ट 1 का मिलान करेंगे। तब रिजल्ट सेक्सन द्वारा दिखाए गए परिणाम को मतगणना प्रेक्षक उसे दबा कर मतगणना का परिणाम ऐजेंटों को दिखाएंगे। कन्ट्रोल यूनिट के अंतिम चक्र के गिनती के बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक विधानसभा से लॉटरी निकाली गई, पांच वीवीपैट मशीनों के मतदाता की पर्ची को निकाल कर उसकी गिनती की जाएगी और उसका कन्ट्रोल यूनिट या ईवीएम के गिनती से मिलान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी अदित्य रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर परितोष कुमार ठाकुर, एलआरडीसी एजाज अनवर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षक के रूप में अनंत लाल विश्वकर्मा, युगेशराम रवानी तथा मो इम्तियाज ने सभी को प्रशिक्षण दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें