Training Camp on Filariasis Management Held in Chaibasa फाइलेरिया की रोकथाम को मिला प्रशिक्षण, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTraining Camp on Filariasis Management Held in Chaibasa

फाइलेरिया की रोकथाम को मिला प्रशिक्षण

चाईबासा में शनिवार को सदर अस्पताल में फाइलेरिया मोर्बिडिटी मैनागेमेंट एवं डिसेबिलिटी प्रिवेंशन पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीएस डॉ. सुशांतो मांझी ने बताया कि यह बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 29 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया की रोकथाम को मिला प्रशिक्षण

चाईबासा, संवाददाता। सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो मांझी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वेक्टर जनित रोक नियंत्रक अंतर्गत फाइलेरिया मोर्बिडिटी मैनागेमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रिवेंशन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीएस डॉ.मांझी ने बताया की फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है जो मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। इसका सिर्फ बचाव ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया की स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों का समुचित इलाज करें और प्रत्येक शुक्रवार को फाइलेरिया क्लिनिक का संचालन नियमित करें। जिला समन्वयक सह प्रशिक्षक शशि भूषण महतो ने बताया की वर्तमान में 6 हजार से ज्यादा फाइलेरिया से संक्रमित मरीज जिला में है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित कर योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मीना कलुन्डिया ने बताया की सभी स्टेज 3 से ऊपर के फाइलेरिया मरीजों का विकलांगता प्रमाणपत्र बनाकर उन्हें सरकारी विकलांगता पेंशन से जोड़ा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।