Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Snake Bite Claims Life of 11-Year-Old Girl in Chaibasa
मंझारी : सांप के डसने से छात्रा की मौत

मंझारी : सांप के डसने से छात्रा की मौत

संक्षेप: चाईबासा के खेड़ियाघर गांव में 11 वर्षीय नवीन कुमारी पान को सांप ने डस लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के समय वह खाना खाने के बाद सोने गई थी, तभी सांप ने उसे डस लिया। परिजनों ने उसे सदर...

Thu, 4 Sep 2025 11:13 PMNewswrap हिन्दुस्तान, चाईबासा
share Share
Follow Us on

चाईबासा, संवाददाता। मंझारी थाना अंतर्गत खेड़ियाघर गांव निवासी उमेश पान की 11 वर्षीय बेटी नवीन कुमारी पान की सांप डसने से इलाज के दौरान सदरअ स्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम के लगभग 6 बजे खाना खाने के बाद मृतिका सोने के लिए खटिया के पास गई थी। उसी समय खटिया के नीचे सांप था, जो उसके बाएं पैर में डस लिया। इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों द्वारा रात के लगभग 10 बजे उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रात के लगभग 2 बजे उसकी मौत हो गई। वह गांव के स्कूल में 5 कक्षा में पढ़ रही थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तीन भाइयों में एक बहन थी। घटना की सूचना पाते ही सदर थाना पुलिस सदर अस्पताल आई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।