ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा बोनस व एरियर के लिए मजदूर संगठनों ने किरीबुरू सेल ऑफिस पर किया प्रदर्शन

बोनस व एरियर के लिए मजदूर संगठनों ने किरीबुरू सेल ऑफिस पर किया प्रदर्शन

गुवा। सेल की गुवा खदान में सक्रिय मजदूर संगठनों के नेताओं ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बोनस, एरियर एवं दासा की मांग को लेकर 27 सितंबर को गुवा सेल...

बोनस व एरियर के लिए मजदूर संगठनों ने किरीबुरू सेल ऑफिस पर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 28 Sep 2022 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

गुवा। सेल की गुवा खदान में सक्रिय मजदूर संगठनों के नेताओं ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बोनस, एरियर एवं दासा की मांग को लेकर 27 सितंबर को गुवा सेल के जेनरल आफिस समक्ष धरना-प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। संयुक्त यूनियनों ने विभिन्न मुद्दों जिसमें सेल द्वारा मिलने वाले सेल कर्मियों का बोनस, कर्मियों एवं ठेका श्रमिकों का प्रोन्नति, सरकारी उपभोक्ता भंडार के लिए स्थान, 39 माह का एरियर, बकाया 6 माह का इंसेंटिव राशि, ठेका श्रमिकों का पदोन्नति की नीति, फेस्टिवल एडवांस कम से कम 10 हजार रुपए मांगें शामिल है। इन सब मांगों को लेकर मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक भारतीय मजदूर संघ, एजेएसएम संयुक्त मोर्चा अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उसके बाद गुवा सेल प्रबंधन ने संयुक्त यूनियनों के साथ बैठक कर वार्ता करने के लिए बुलाया गया। इस दौरान मौके पर बीएमएस के पदाधिकारी समीर पाठक, महामंत्री विजय तियू, मुकेश लाल, शेख समीर, गणेश दास, मंगल दास, बिरु साहु,बिशू महतो, राजेश पात्रों, सीमंत भेंगरा, अर्पण दास, दीपक यादव, गोविंदा पान, रितेश सिंह, असलम सहित अन्य मौजूद थे।                                                                                        

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें