ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा बाल श्रमिक से ढुलवायी जा रही थीं शराब की पेटियां

बाल श्रमिक से ढुलवायी जा रही थीं शराब की पेटियां

चक्रधरपुर में सरकारी शराब दुकान में बाल श्रमिकों से शराब की पेटियां ढुलाई जा रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत चक्रधरपुर पुलिस से...

बाल श्रमिक से ढुलवायी जा रही थीं शराब की पेटियां
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरMon, 20 Feb 2023 02:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर में सरकारी शराब दुकान में बाल श्रमिकों से शराब की पेटियां ढुलाई जा रही थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत चक्रधरपुर पुलिस से किया। जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर बाल श्रमिकों तथा शराब की गाड़ी को थाना ले जाकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी स्थित शराब डीपो से एक ट्रक चक्रधरपुर के तीन सरकारी शराब दुकान की पेटियां लोड़ कर पहुंचा था। जहां भारत भवन के समीप स्थित शराब की दुकान में बाल श्रमिकों से शराब की पेटियां ढुलाई करायी जा रही थी। बताया जा रहा है कि वाहन चालक पुरुलिया निवासी अनित्यो महतो शराब की पेटियां ढुलवाने के लिए चाईबासा से तीन नाबालिग को चक्रधरपुर लाया था। शराब पेटी ढुलाई के दौरान स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत चक्रधरपुर पुलिस को किया। जिसके बाद पेट्रोलिंग गाड़ी में मौजूद एएसआई लक्ष्मण तिवारी भारत भवन सरकारी शराब की दुकान पहुंचे। जहां पर शिकायत सही पाने तथा लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने शराब से भरा ट्रक व चालक समेत तीनों नाबालिग बच्चों को चक्रधरपुर थाना ले गए। स्थानीय लोगों ने नाबालिग बच्चों से शराब पेटियां ढुलाने का कार्य से काफी नाराज दिखे। कहा कि बाल श्रमिकों को इस तरह का कार्य करना अपराध है। वह भी सरकार द्वारा संचालित योजना में लापरवाही बरती जा रही है। इधर चक्रधरपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें