Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाThe 89th birth anniversary of the late Sagu Samad the founder president of the Adivasi Ho Samaj Mahasabha was celebrated

मनाया गया आदिवासी हो समाज महासभा का संस्थापक अध्यक्ष स्व. सागु सामड की 89वाँ जयंती

चाईबासा। महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन एवं...

मनाया गया आदिवासी हो समाज महासभा का संस्थापक अध्यक्ष स्व. सागु सामड की 89वाँ जयंती
Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 3 Aug 2024 11:15 AM
हमें फॉलो करें

चाईबासा। महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन एवं आदिवासी हो समाज महिला महासभा की टीम ने आदिवासी हो समाज महासभा का संस्थापक अध्यक्ष स्व० सागु सामड की 89वाँ जयंती मनायी। जयंती मनाने से पूर्व लोगों ने सिंहबोंगा गोवारि किया। उसके बाद संस्थापक परिवार सह महिला महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष अंजु सामड एण्ड उसकी टीम ने स्व० सागु सामड की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद बारी-बारी से सभी लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। लोगों ने स्व० सामड के सामाजिक योगदान एवं समर्पण को याद किया। जयंती के अवसर पर आदिवासी हो समाज महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरूवा, उपाध्यक्ष बामिया बारी, पूर्व उपाध्यक्ष केसी बिरूली, कोषाध्यक्ष चैतन्य कुंकल, महिला महासभा अध्यक्ष अंजु सामड, उपाध्यक्ष नागेश्वरी जारिका, कोषाध्यक्ष इंदुमति हेम्ब्रम, युवा महासभा महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, शेरसिंह बिरूवा, छोटू बिरूवा, लेबा गागराई, ओएबन हेम्ब्रम, सोना सेलेम हासदा, प्रमिला बिरूवा, कस्तुरी पिंगुवा, यशवन्ती सिंकू, दूदूगर पिंगुवा, योगेश्वर पिंगुवा, सुरेश पिंगुवा, टाटका हेम्ब्रम, अशीष तिरिया, जगमोहन पुरती, थॉमस राज बिरूवा, जगमोहन हेम्ब्रम, टाटाराम सामड, विश्वजीत बिरूवा, पवन बिरूवा, करन होनहागा, रॉकेट सिंकू, पाईकिराय हेम्ब्रम आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें