Teacher-Parent Meeting at Chaibasa School Focus on Student Development and Community Involvement अभिभावक बच्चों के करियर के प्रति जागरुक व जिम्मेदार बनें, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTeacher-Parent Meeting at Chaibasa School Focus on Student Development and Community Involvement

अभिभावक बच्चों के करियर के प्रति जागरुक व जिम्मेदार बनें

चाईबासा के नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बच्चों के पठन-पाठन में माता-पिता की भागीदारी को बढ़ाने और शैक्षणिक विकास पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 11 Sep 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
अभिभावक बच्चों के करियर के प्रति जागरुक व जिम्मेदार बनें

चाईबासा, संवाददाता। नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक व अभिभावकों की बैठक हुई। विद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की क्षमता का विकास तथा समुदाय एवं माता-पिता को विद्यालय गतिविधियों में शामिल करने एवं बच्चों के पठन-पाठन एवं सीखने में सहयोग के लिए प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में सहज वातावरण का निर्माण करना, बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करना, उनके बीच के लर्निंग गैप को कम करने एवं बच्चों के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक विकास को माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इसके अलावा बाल सुरक्षा अधिकारों की जानकारी प्राप्त करना तथा अधिकारों के हनन पर रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। शिक्षक-अभिभावक बैठक में सभी वर्ग शिक्षकों ने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापक ने निपुण भारत कार्यक्रम की सफलता में प्रबंधन समिति की भूमिका पर भी चर्चा की। चर्चा के उपरांत रिमेडियल एवं डिस्कसन क्लासेस के आयोजन पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, सदर प्रखण्ड के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, नीलम सिन्हा ने भी संबोधित किया। पदाधिकारी द्वय ने बैठक को संबोधित करते हुए अभिभावकों एवं माता पिता को अपने बच्चों के करियर के प्रति अधिक जागरुक एवं जिम्मेदार बनने की सलाह दी। उन्होंने प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल, किट एवं मध्याह्न भोजन के बारे में भी विस्तार से बताया। इससे पूर्व बाल संसद के सदस्यों द्वारा विद्यालय मुख्य द्वार पर माता-पिता एवं अभिभावकों का परंपरागत तरीके से टीका लगाकर स्वागत किया गया। जबकि पदाधिकारी द्वय का अभिनंदन प्रधानाध्यापक एवं उपाध्यक्ष द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।