ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा टाटा स्टील में एथिक्स माह का शुभारंभ

टाटा स्टील में एथिक्स माह का शुभारंभ

टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन में महाप्रबंधक ओएमक्यू मनीष मिश्रा ने एथिक्स फ्लैग फहरा कर एथिक्स मंथ का उद्घाटन...

टाटा स्टील में एथिक्स माह का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,चाईबासाWed, 04 Jul 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन में महाप्रबंधक ओएमक्यू मनीष मिश्रा ने एथिक्स फ्लैग फहरा कर एथिक्स मंथ का उद्घाटन किया। इस मौके पर डिवीजन के कर्मचारियों ने यूनियन के सदस्यों के साथ एथिक्स कोड और कंपनी के मूल्यों का पालन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि हेतू संकल्प लिया।इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा नैतिकता और ईमानदारपूर्वक कार्य करने के लिए व्यक्तियों का नैतिक आचरण महत्वपूर्ण है। हमारे सभी कृत्यों में हमें ईमानदार होना चाहिए क्योंकि नैतिकता मूल आधार है जिस पर टाटा स्टील आज खड़ा है और हमें इस पर खरा उतरना चाहिए।उपाध्यक्ष नोवामुंडी मजदूर यूनियन निखिलेश पाठपिंगुवा ने कहा कि छुपे हुए अनैतिक आचरण दूसरों द्वारा किए गए सभी अच्छे कामों पर पानी फेर देता है। ऐसे कार्यों की सूचना देनी चाहिए और संस्थान के अंदर इन्हें हतोत्साहित किया जाना चाहिए।कार्यक्रम में चीफ नोवामुंडी आर पी माली टाटा स्टील, सीएमओ टाटा स्टील हॉस्पीटल धीरेंद्र कुमार,हेड, काटामाटी, राहुल किशोर, आयरन माइन, टाटा स्टील,चीफ, एचआरएम ओएमक्यू पार्थसारथी मिश्रा समेत यूनियन के सदस्य और टाटा स्टील के कर्मचारी आदि उपस्थित थे। टाटा स्टील के जोडा ईस्ट आयरन माइन और खोंदबोंद आयरन माइन में एथिक्स मंथ का ध्वज फहराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें