Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाTask force formed for filariasis eradication program

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर टास्क फोर्स गठित

सदर प्रखंड में आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान तथा 25 अगस्त से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 3 Aug 2024 07:45 PM
share Share

चाईबासा, संवाददाता। सदर प्रखंड में आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान तथा 25 अगस्त से 27 अगस्त तक राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। दोनों अभियान के सफल संचालन के लिए प्रखंड समन्वय समिति ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक प्रखंड प्रमुख कल्पना सुंडी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमिताभ भगत की संयुक्त अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा सदर अंतर्गत एमटीसी सभागार में संपन्न हुई। प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव चरण हांसदा ने बताया कि चाईबासा फाइलेरिया के सबसे जोखिम प्रखंडों में एक है। ग्राम सभा कर अधिक से अधिक लोगों तक इससे संबंधित जानकारी और शत प्रतिशत दवा के सेवन करने के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज्य पधाधिकारी, जेएसएलपीएस, पीरामल, पीसीआई के समन्वक, अन्य विभाग के प्रतिनिधि, एलएस, अर्बन पब्लिक हेल्थ मैनेजर, डीपीएमयू को - ऑर्डिनेटर, प्रखंड कार्यकर्म प्रबंधक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड डाटा प्रबंधक, एमपीडब्ल्यू, पीएमडब्ल्यू, सभी बीटीटी, डॉ सुजाता महतो, डॉ संगीता, डा राशि मेदितत्ता आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें