तांतनगर कांग्रेस प्रखंड कमेटी की हुई बैठक
चाईबासा ।तांतनगर प्रखंड अंतर्गत तांतनगर बाजार परिसर मे जिला कांग्रेस कमेटी की निर्देशानुसार तांतनगर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला महासचिव सह...
चाईबासा ।तांतनगर प्रखंड अंतर्गत तांतनगर बाजार परिसर मे जिला कांग्रेस कमेटी की निर्देशानुसार तांतनगर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक जिला महासचिव सह तांतनगर प्रखंड पर्यवेक्षक बलेमा कुई की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कमिटी मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्त्ता द्वारा सहयोग करने के लिए कही गई। आगामी विधानसभा चुनाव सम्बन्धित पर भी चर्चा की गई । बैठक मे बीस सुत्री सदस्य सह प्रखंड महासचिव सुखलाल सरदार , पंचायत सचिव , चम्पाई देवगम , मुकरू सवैया, सुरेश चन्द्र सवैया,चन्द्र शेखर बिरूली,बाबूलाल चातर,लंकेश्वर बिरूली, परमेश्वर गोप,लाल गोप, पवन निषाद ,लुचु गोप आदि सदस्य उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।