स्वदेशी को आगे बढ़ानें से देश समृद्ध होगा
चाईबासा में स्वदेशी जागरण मंच की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय संगठन के अजय उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे। बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपा गया और स्वदेशी भाव को आगे बढ़ाने पर चर्चा की...
चाईबासा। स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा की बैठक सहसंयोजक श्यामल दास की अध्यक्षता में कैफेटेरिया में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन अजय उपाध्याय उपस्थित हुए। बैठक का शुभारंभ स्वदेशी जागरण मंच संस्थापक राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित lpकर किया गया। बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया ।जिला संयोजक रामावतार राम रवि सह संयोजक जय किशन बिरूली श्यामल दास जिला संपर्क प्रमुख दिलीप साव जिला युवा प्रमुख रोहित दास जिला महिला प्रमुख शांति देवी जिला विचार विभाग प्रमुख अजय गोप जिला संघर्ष वाहिनी प्रमुख अनूप प्रसाद जिला प्रचार प्रमुख केशव प्रसाद जिला मीडिया प्रभारी राकेश पोद्दार जिला कोषाध्यक्ष उपेंद्र शर्मा स्वावलंबी भारत अभियान के लिए संयोजक मिलन महतो सह संयोजक अमित कुमार नाग को बनाया गया। उपाध्याय के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज देश में स्वदेशी जागरण मंच की आवश्यकता और बढ़ गई है क्योंकि हम सब कार्यकर्ता बंधु ही स्वदेशी के भाव को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं। समाज के बीच हमें संवाद निरंतर बनाए रखना है और स्वदेशी प्रेम को स्वदेशी भाव को आगे बढ़ाना है।तभी हमारा देश समृद्ध हो सकता है। इसके लिए कई अहम विषय हैं जैसे खेती को प्रकृति युक्त बनाना होगा। पशुधन को स्वदेशी रूप में आगे बढ़ना होगा ।जो बागवानी हम सब करते हैं उसे औषधि युक्त बागवानी बनाना है। बाजार को स्वदेशी युक्त बनाए रखना है विदेशी वस्तुओं का कम से कम उपयोग करना है स्थानीय उत्पादों का उपयोग एवं प्रोत्साहन करना होगा साथी मोटे अनाज की और हम सभी को आकर्षित रहना है और रहने के लिए लोगों को प्रेरित करना होगा। बैठक में डॉ अनिल राय कौशल किशोर प्रताप कटियार महतो अजय गोप कामेश्वर विश्वकर्मा देव कुमार प्रकाश महतो राकेश पोद्दार श्यामल दास दिलीप साव अनुप प्रसाद दुर्योधन पान अमित नाग जय किशन बिरूली रोहित दास व्यास निषाद यश खान्डाईत अश्विनी खलको पप्पू राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।