प्याज एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में अचानक हुई मूल्यवृद्धि जांच का विषय- प्रदीप कुमार विश्वकर्मा
चाईबासा। शहर में अचानक प्याज एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में अचानक हुई मूल्यवृद्धि जांच का विषय...
चाईबासा। शहर में अचानक प्याज एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में अचानक हुई मूल्यवृद्धि जांच का विषय है उक्त बाते सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बयान जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि कई स्थानों में पूर्व के स्टॉक किए गए खाद्य सामग्रियों को ऊंचे दामों में बेचे जाने की जानकारी आम जनमानस से मिल रही है। पर्व त्योहारों के माहौल में ऐसा करना कदापि ही उचित नहीं है। जिला प्रशासन को चाहिए कि दुकानों में औचक जांच कर स्टॉक आदि के सत्यापन कर किस मूल्य में खाद्य सामग्रियां थोक में आई है, इसकी जांच कराई जाए। वर्तमान में शहर में गरीब तबके के दिहाड़ी मजदूर तथा ठेला खोमचा लगाने वाले लोगों की स्थिति ठीक नहीं रहती है। यही हाल ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों एवं कामगारों का है। ऐसे में अधिक मूल्य पर प्याज एवं खाद्य सामग्रियां खरीदने पर उनकी कमर टूट जाएगी। अधिकांश थोक एवं खुदरा दुकानों में मूल्य तालिका नहीं टांगी जा रही है। मूल्य तालिका नहीं टांगे जाने के कारण मनमाने ढंग से कीमतें वसूल की जा रही है।
