Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSuccessful Blood Donation Camp in Chaibasa Honoring Martyrs

सोसायटी के शिविर में 83 लोगों ने किया रक्तदान

चाईबासा में ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 8वीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 83 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि डॉ. सुशांतो कुमार मांझी और डॉ. शिव चरण हांसदा ने दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 13 Oct 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
सोसायटी के शिविर में 83 लोगों ने किया रक्तदान

चाईबासा। ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी चाईबासा द्वारा सदर अस्पताल चाईबासा में सेरेंगसिया घाटी वीर शहीदों को समर्पित 8वीं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 83लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी, डॉ. शिव चरण हांसदा द्वारा दीप जला कर किया गया। शिविर में ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी चाईबासा के अलावा कोल्हान नितीर तूरतुंग, कोल्हान हेल्पिंग हैंड, हातु स्कूल, देवनवीर, आदिवासी महिला हो समाज महासभा, अयूब स्कूल पंद्रशाली, रविन्द्र बाल संस्कार, अशूरा , हो राइटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हो कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

शिविर में ऑल इंडिया हो बैंकर्स वेलफेयर सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ बोदरा, सचिव सुरेश कोड़ा, सह सचिव जयराम बारी, संयुक्त सचिव श्डीबर हेंब्रम, कोषाध्यक्ष जगमोहन बानरा, बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक बीरसेन बोइपाई, कोडिंनेटर सुखदेव बारी एवं अन्य सदस्य कृष्णा कुटिया, जूनियर गोरा लियांग, सोमनाथ बिजली, बलराम हेससा,बलराम हेसा, सत्येंद्र पूर्ति, नारायण बोदरा, अमर सिंह लागूरी, परमेश्वर पूर्ति, सदानंद बिरुली, प्रेम कुमार पूर्ति, सुषमा सुंडी, सुनीता कुटिया, जय प्रकाश बोदरा, मंगल सिंह कूदादा, लखन पूर्ति, अंकुरा सिंकू, शैलेन्द्र कालुंडिया एवं अन्य बैंकर्स तथा खूंटा ग्राम व सेरेंगसिया ग्राम के ग्रामीण और कोल्हान के विभिन्न स्थानों से रक्तदाता शामिल हुए।