ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चाईबासा बेटे ने फांसी नहीं लगाई, हत्या हुई है : जोना

बेटे ने फांसी नहीं लगाई, हत्या हुई है : जोना

कुमारडूगी थाना में बडारायकमान निवासी जानो हेम्ब्रम ने अपने बेटे प्रताप हेम्ब्रम की हत्या कर फांसी में लटका देने का मामला दर्ज कराया...

बेटे ने फांसी नहीं लगाई, हत्या हुई है : जोना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चाईबासाTue, 12 Jul 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

चाईबासा, संवाददाता। कुमारडूगी थाना में बडारायकमान निवासी जानो हेम्ब्रम ने अपने बेटे प्रताप हेम्ब्रम की हत्या कर फांसी में लटका देने का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने छोटा धनसारा गांव निवासी प्रतान सिंकू पर हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रताप हेम्ब्रम का शव एक पेड़ से लटका मिला था। प्रताप की मां ने दर्ज मामले में प्रताप सिंकू के खिलाफ हत्या करने की बात कही है। कुमारडूंगी पुलिस ने रविवार को प्रताप हेम्ब्रम का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई थी। प्रताप लगभग 3 महीनों से अपनी प्रेमिका के साथ छोटा धनसारी में रहा था। रविवार की सुबह वह जंगल की ओर गया और एक पेड़ में फांसी के फंदा बांधकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को घटना स्थल से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए रविवार को शाम के 4.30 बजे सदर अस्पताल लाई थी। इधर मृतक के बड़े भाई भावेश हेम्ब्रम ने बताया कि उसके भाई प्रताप अपनी प्रेमिका के साथ छोटा धनसारी में रह रहा था। प्रताप फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े